आज फिर ये होंठ मुस्कुराएं है ,
आज फिर दिल में एक चाहता जागी है |
आज फिर दुनिया हसीं लग रही है ,
आज फिर जीने की तमन्ना जागी है |
आज फिर सब अपने लगते हैं,
आज फिर सारे दुःख पराये हैं |
आज फिर ये शीश झुकता है ,
आज फिर इस्वर पर सजदा,
ये सारी दुनिया हमारी है |
dhanyawaad :)
ReplyDeleteawesome.. chirag will be proud of you
ReplyDelete:D
ReplyDelete