चलो एक ऐसा आशियाना हम बनाये,
जहाँ रहते हो चंदा और सूरज साथ साथ ,
जहाँ चलती हो पवन और नदिया साथ साथ ,
जहाँ फूल और खुशबू बिखरे साथ साथ,
जहाँ मिलते हो राम और रहीम साथ साथ ।
चलो एक ऐसा आशियाना हम बनाये ,
जहाँ हो खुशियों की सौगात,
जहाँ हो प्यार की बरसात ,
जहाँ कभी ना हो कोई निराशावादी बात ।
चलो एक ऐसा आशियाना हम बनाये ,
जहाँ रहे ना कोई रोगी ,
जहाँ मिले ना कोई भोगी ।
चलो एक ऐसा आशियाना हम बनाये ,
जहाँ मिले आतंकवाद से छुटकारा,
और जहाँ गूंजे हर वक़्त ये नारा ,
सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा।
(चिराग)
जहाँ रहते हो चंदा और सूरज साथ साथ ,
जहाँ चलती हो पवन और नदिया साथ साथ ,
जहाँ फूल और खुशबू बिखरे साथ साथ,
जहाँ मिलते हो राम और रहीम साथ साथ ।
चलो एक ऐसा आशियाना हम बनाये ,
जहाँ हो खुशियों की सौगात,
जहाँ हो प्यार की बरसात ,
जहाँ कभी ना हो कोई निराशावादी बात ।
चलो एक ऐसा आशियाना हम बनाये ,
जहाँ रहे ना कोई रोगी ,
जहाँ मिले ना कोई भोगी ।
चलो एक ऐसा आशियाना हम बनाये ,
जहाँ मिले आतंकवाद से छुटकारा,
और जहाँ गूंजे हर वक़्त ये नारा ,
सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा।
(चिराग)
sounds like inspired from some patriotic song.. wonderful positive lines chirag..
ReplyDelete@orchid
ReplyDeletethanks...
yeah, i second orchid...
ReplyDeleteits patriotic indeed...