December 3, 2016

|| शरारत ||

कद ६ फुट 
सीना ५६ इंच
उम्र २६ साल ९५ दिन


इसको  छेड़ दूँ
उसको  छेड़ दूँ
पूरी दुनियां छेड़ दूँ  ।


आँखों में शरारत
दिल में बेचैनी
दिमाग सोच में
क्या कैसे किसको कब छेड़ू !


हर समय चलता एक विचार
किसको बनाऊ अगला शिकार
कौन है मेरा सानी यहाँ
एक ही हुआ है मुझसा यहाँ !


सबको हँसाने का है ज़िम्मा मेरा
सच बोलके या झूठ
कौन करे इसकी परवाह ।


कोई हँसता
और कोई रुठ जाता
कोशिश में इसकी
कभी कभी हू मैं  हार जाता ।


पर कोशिश नहीं छूटेगी
एक दिन ये दुनिया याद करेगी
वो जो हँसाता भी था
और साथ में मारता भी था ।


1 comment:

Comments are sexy.