य़ू तोह हम चले अकेले थे
राह में सहारे की सोच ना थी
तुम थाम लोगे दामन ऐसे
इसकी भी उम्मीद ना थी
थामोगे कुछ इस तरह
की फिर कुछ नही होगा तुम्हारे सिवा
ऐसा तोह हमने ख्यालों
में भी सोचने की गुस्ताखी नही की थी
राह में फिर चलते हुए
ना जाने किस मोड़ पर
तुमने हमसे अपनी मंज़िल बदल ली
सुबह की धूप ना जाने क्यू काले बादलों में बदल गयी
ठोकर लगी तोह होश आया
साथ जिसपे फक्र था, ना हमसफ़र बन पाया
फिर भी हम संभले
खुद ही अपनी मंज़िल की तलाश में चल दिये
आज़ लगता है मंज़िल करीब है
ख़ुशी की तलाश में निकले थे , ये बात का यकीन है
हमसफ़र कुछ ऐसे मिले जिनकी हॅसी कानों में ठहर गयी
ख़ुशी के मौसम से हमारी ज़िन्दगी सवर गयी
Smita
राह में सहारे की सोच ना थी
तुम थाम लोगे दामन ऐसे
इसकी भी उम्मीद ना थी
थामोगे कुछ इस तरह
की फिर कुछ नही होगा तुम्हारे सिवा
ऐसा तोह हमने ख्यालों
में भी सोचने की गुस्ताखी नही की थी
राह में फिर चलते हुए
ना जाने किस मोड़ पर
तुमने हमसे अपनी मंज़िल बदल ली
सुबह की धूप ना जाने क्यू काले बादलों में बदल गयी
ठोकर लगी तोह होश आया
साथ जिसपे फक्र था, ना हमसफ़र बन पाया
फिर भी हम संभले
खुद ही अपनी मंज़िल की तलाश में चल दिये
आज़ लगता है मंज़िल करीब है
ख़ुशी की तलाश में निकले थे , ये बात का यकीन है
हमसफ़र कुछ ऐसे मिले जिनकी हॅसी कानों में ठहर गयी
ख़ुशी के मौसम से हमारी ज़िन्दगी सवर गयी
Smita
Wow, beautiful language! Hindi? Maybe one day I'll learn it! :D
ReplyDeleteyes Camila, it's Hindi :)
ReplyDeleteAnd yes, you can learn it :)